Tuesday 1 January 2013

कानपूर में सुप्रेरना का केंडल मार्च आज

भोजपुरी, हिंदी तथा दक्षिण भारत की फिल्मों की सफल अभिनेत्री ''सुप्रेरणा सिंह'' ने आज कानपुर में दिल्ली रेप काण्ड के विरोध में आज कैंडल मार्च कर रही हैं। यह कैंडल मार्च कानपुर के राजीव वाटिका से अमर जवान चौक तक किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में ''सुप्रेरणा सिंह'' कहा कि ''इस रेप काण्ड के अपराधी को नाबालिग कहकर सजा सुनाने पर विचार किया जा रहा है, ऐसा क्यो ...? क्या जो नाबालिग यह बड़ा काण्ड कर सकता है, उसके दुष्कर्म से किसी बेक़सूर की जान जा सकती है, तो उसे सज़ा क्यों नहीं दिया जा सकता ...? क्या दिवंगत दामिनी की आत्मा को शांति मिल सकेगी ...? यह कैंडल मार्च समाज सेवक मोहित शुक्ला के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। मोहित शुक्ला ने बताया कि " हम लोग दामिनी की श्रद्धांजलि देते हुए सर पर काली बाँधकर विरोध जताया जा रहा है। वह लड़का जिसे नाबालिग कहकर सज़ा नहीं देने की बात हो रही है, अगर वह रेप कर सकता है, तो फांसी की सज़ा क्यों नहीं दिया जा सकता है?
Bhojiwood News

Bhojpuri Films in 2012

भोजपुरी सिनेमा लेखा - जोखा वर्ष 2012

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए वर्ष 2012 पिछले साल की तरह ही थोड़ी ख़ुशी थोड़े गम भरा रहा इस वर्ष प्रदर्शित हुई 55 फिल्मो में मात्र दो फिल्मे ही सुपर हिट साबित हुई जबकि दस फिल्मो ने औसत व्यवसाय किया . बाकी की फिल्मे दर्शको को खींचने में नाकाम साबित हुई . इस वर्ष पहली प्रदशित फिल्म रही रवि किशन की केहू हमसे जीत ना पायी व लोकगायक गुडडू रंगीला की "ससुरो कब्बो दामाद रहल "! 21 जनवरी को प्रदशित हुई इन फिल्मो में से केहू हमसे जीत ना पाई बॉक्स ऑफिस का दिल जीतने में कुछ ख़ास सफल नहीं रही जबकि ससुरो कब्बो दामाद रहल को दर्शको ने बुरी तरह नकारा व फिल्म फ्लॉप रही। फिर 3 फरवरी को निरहुआ - पवन सिंह स्टार "खून पसीना" प्रदशित हुई। इस फिल्म ने बिहार, मुंबई में ठीक ठाक व यू पी में औसत व्यवसाय किया लेकिन लागत वसूलने में फिल्म असफल रही . इसी के साथ प्रदशित हुई "अचल रहे सुहाग" बुरी तरह फ्लॉप रही। 17 फरवरी को प्रदशित हुई प्रवेशलाल यादव स्टार "राजा के रानी से प्यार हो गईल" और नये कलाकारों से सजी "देवता" में से राज के रानी ... को कुछ हद तक दर्शक मिले पर देवता दर्शको के लिए तरसती रही। होली पर प्रदशित हुई रानी चटर्जी स्टार "दुर्गा " ने बिहार, मुंबई में अच्छा व्यवसाय किया। इसी दिन रिलीज़ हुई रवि किशन - रानी चटर्जी स्टार "कईसन पियवा के चरितार बा" और रवि किशन अक्षरा सिंह की प्राण जाये पर वचन ना जाये भी औसत व्यवसाय करने में सफल रही पर फिल्म अपनी लागत से काफी दूर रही । फिर 23 मार्च को मुंबई व 30 मार्च को बिहार में प्रदशित हुई मनोज तिवारी -पाखी हेगड़े स्टार "भईया हमार दयावान" प्रदशित हुई बुरी तरह फ्लॉप रही। 30 मार्च को मुंबई व बिहार में प्रदशित हुई निरहुआ - पाखी अभिनीत "बिदेसिया" बुरी तरह फ्लॉप रही। 6 अप्रैल को प्रदशित हुई "जान तेरे नाम" ने पुरे बिहार में शानदार व्यवसाय किया। खेसरीलाल के इस फिल्म ने बिहार के कई सिनेमाघरों में पचास दिन पुरे किये व सिर्फ बिहार से ही 1 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया। "जान तेरे नाम " ने यू पी में ऐतिहासिक व्यवसाय किया लेकिन मुंबई में यह फिल्म व्यवसाय करने में असफल रही । अप्रैल में ही प्रदशित हुई मनोज पाण्डेय स्टार "राजाजी", विक्रांत सिंह स्टार "मेहरारू बिना रतिया कईसे कटी" विराज भट्ट - रानी चटर्जी स्टार "काहे कईल हमसे घात" विनय आनंद स्टार "ऐलान-ए-जंग" बुरी तरह फ्लॉप रही। 10 मई को प्रदशित हुई अलोक कुमार की खेसारीलाल - स्मृति सिन्हा व अंजना सिंह की " देवरा पे मनवा डोले" ने बढ़िया ओपनिग ले कर अच्छा व्यवसाय किया व हिट के पायदान तक पहुचने में सफल रही . 18 मई को प्रदशित हुई विनय आनंद स्टार "पागल प्रेमी" शानदार पबिलासिटी के बावजूद औसत व्यवसाय भी नहीं कर पायी व असफल रही। 18 मई को ही आई पवन सिंह स्टार "बजरंग" भी नकाम रही। 25 मई को प्रदशित हुई रवि किशन की " रणबीर" बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मूह गिरी । कोर्ट के रोक के चलते देर हुई भोजपुरी फिल्म "सौगंध गंगा मईया के" औसत व्यवसाय ही कर पायी और अपनी लागत से काफी दूर रही . 1 जून को आई "बुलंदी" बुरी तरह फ्लॉप रही। 8 जून को प्रदशित हुई खेसारीलाल - अंजना सिन्हा स्टार "दिल ले गईल ओढनिया वाली वाली" ने भी बिहार में औसत व्यवसाय किया, लेकिन मुंबई में यह फिल्म जबरदस्त हिट व यू पी में भी ठीक रही . इस साल की खेसारी लाल की तीसरी फिल्म थी जो सफलता की सीढ़ी पर चढ़ी . 8 जून को ही आई पंकज केसरी स्टार "प्यार मोहब्बत जिंदाबाद" से दर्शको ने कोई प्यार नहीं किया। 15 जून को विराज भट्ट " जानवर" प्रदशित हुई। यह फिल्म भी कोई कोई ख़ास करिश्मा कर पायी । वही 15 जून को ही आई "कलुआ भईल सायन" को भी दर्शको ने नकार दिया । 29 जून को आई "रंगबाज राजा" भी कोई करिश्मा नहीं कर सकी। 29 को ही आई "भाई जी " भी कुछ खास नहीं रही। 6 जुलाई को आई विराज भट्ट स्टार " दिल ता पागल होला" फ्लॉप हुई वही 13 जुलाई को बिहार, यू पी में प्रदशित हुई "हीरो" बॉक्स ऑफिस पर औसत व्यवसाय कर पायी। जुलाई में आई "नंदू निकम्मा" व विराज भट्ट स्टार "खुद्दार" बुरी तरह फ्लॉप रही वाही पवन सिंह स्टार "डकैत" ने बिहार व मुंबई में अच्छा व्यवसाय किया लेकिन फिर भी फिल्म लागत वसूल नहीं पायी। 17 अगस्त को ईद के अवसर पर प्रदशित हुई निरहुआ अंजना सिंह - अक्षरा सिंह स्टारर "एक बिहारी सो पे भारी" भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ा धमाका नहीं कर पायी । वहीँ 24 अगस्त को प्रदशित रवि किशन - रानी चटर्जी "ज्वालामंडी " भी लागत वसूलने में असफल रही . 31 अगस्त को प्रदशित हुई "कालिया" अपना जादू नहीं चला पायी । 7 सितम्बर को प्रदशित हुई पवन सिंह स्टार "लावारिस" ने औसत व्यवसाय किया वहीँ इसी दिन प्रदशित हुई "लव यू सजाना" फ्लॉप रही। 14 सितम्बर को आई अमितभ बच्चन, जया बच्चन, निरहुआ, पाखी स्टार "गंदादेवी" पुरे भारत में एक साथ प्रदशित हुई, लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गयी . 28 सितम्बर को प्रदशित हुई। पवन सिंह स्टार " डोली चढ़के दुलिहन ससुराल चली" और विराज भट्ट स्टार " मर्द तांगावाला" बुरी तरह नाकाम रही। 5 अक्तूबर को प्रदशित हुई रानी चटर्जी स्टार धड़केला करेजवा तोहरे नामे" ने औसत व्यवसाय किया जबकि सुदीप पाण्डेय स्टारर "गजब सिटी मरे सईया पिछवारे" बहुत ही बड़ी फ्लॉप रही। 12 अक्दुबर को प्रदशित हुई रानी चटर्जी स्टार "चिंगारी" बुझ गयी और विनय आनंद स्टार "आज के दबंग दामाद" भी नाकाम रही। दुर्गा पूजा पर प्रदशित हुई न्रिहुआ - पाखी स्टार "रिक्शावाला आई लव यू, निरहुआ - पवन स्टार "एक दूजे के लिए" व विराज भट्ट स्टार "हिम्मतवाला" में हिम्मतवाला बुरी तरह फ्लॉप रही। रिक्शावाला आई लव यू, बिहार में पीट गयी लेकिन यू पी में शानदार व्यवसाय किया . वही "एक एक दूजे के लिए" भी अपनी लागत वसूलने में असफल रही . इसी माह आई "अँधा कानून" सिर्फ मुंबई में रिलीज हुई और फ्लॉप रही। 2 नवम्बर को आई "सेज तैयार सजनिया फरार" से दर्शक फरार रहे। छठ पर आई "नागिन" "लहू के दो रंग" और अंधी तूफान" में राजकुमार पाण्डेय की "नागिन" और लहू के दो रंग ही औसत व्यवसाय किया जबकि "अंधी तूफान" कुछ खास व्यवसाय नहीं कर सकी। बाद में आई "दामाद चाही फ़ोकट में" "बिगुल" "खुनी दंगल" "अंतिम तांडव" "का उखाड़ लेब" और "प्रेम लगन" कुछ खास नहीं कर सकी।

Bhojiwood News

Friday 21 December 2012

Ek Laila Teen Chaila in Goa

  "एक लैला तीन छैला" के टाईटल गीत की शूटिंग गोवा में 
'आर. एम. फिल्म्स प्रा.लि.' के बैनर तले बनाई जा रही निर्माता 'मुकेश सोनी' की  पहली भोजपुरी फिल्म 'एक लैला तीन छैला' के टाईटल गीत की शूटिंग जनवरी माह में गोवा की जा रही है। इस  गीत को भोजपुरी सिनेमा की सुपर स्टार नायिका *रानी चटर्जी* पर फिल्माया जायेगा। इसके अलावा पूरी फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी, मढ़ तथा पालघर इत्यादि  खूबसूरत स्थलों पर    एक शेड्यूल में पूरी कर ली जाएगी। 
एक सवाल के जवाब में मुकेश सोनी ने बताया कि **खर्चीले सेट पर गानों की शूटिंग करना और महँगी फिल्म बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि भोजपुरी फिल्में भी तकनीकी रूप से मज़बूत बने तथा हाई प्रोफाईल के लोग भी भोजपुरी फिल्म देखना शुरू करें। रही बात फायदे की तो  मैं नफा नुकसान के लिए फिल्म नही बना रहा हूँ बल्कि जो  लोग भोजपुरी सिनेमा को हेय दृष्टि से देखते हैं उनकी सोच बदलने के लिए ''एक लैला तीन छैला'' का निर्माण कर रहा हूँ, और इसके लिए मैंने *वी एफ  एक्स* का पूरा सेटअप एडिटिंग के साथ लगवाया है, ताकि फिल्म तकनीकी रूप से अच्छी बन सके। अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के अलावा दूसरे बैनर की भोजपुरी फिल्मों के लिए कम खर्च में कार्य करना चाहता हूँ।
इस फिल्म के निर्माता 'मुकेश सोनी' तथा निर्देशक - 'शाद कुमार' हैं. लेखक - लालजी यादव, कार्यकारी निर्माता- अतिन दूबे, छायांकन गौरांग सहा, डांस निर्देशक- कानू मुखर्जी, संगीत- छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर तथा जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं. कला - मुकेश सिने आर्ट इंटरप्राईजेज प्रा.लि. तथा  निर्माण प्रबंधक - अब्दुल सिददकी एवं रंगलाल निषाद  है. मुख्य कलाकार - रानी चटर्जी, धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिन्ह, राजू श्रेष्ठ, पुष्पा वर्मा, मेहनाज सराफ तथा संजय पाण्डेय है वही आईटम डांस - सीमा सिंह कर रही है.
Bhojiwood News

Saturday 24 March 2012

रवि किशन की आँखों का जादू


भोजपुरिया सिनेमा में अपने सहयोगी कलाकारों में टाइगर के नाम से मशहूर रवि किशन की आँखे परदे पर बोलती है , गजब की अभिनय क्षमता रखने वाले रवि किशन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बता दिया है की उनमे कितना दम ख़म है . इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद में रवि किशन अतिथि भूमिका में दिखे . बरसो पहले एक साथ काम कर चुके सैफ अली खान को अपनी इस फिल्म में एक ऐसे कलाकार को अतिथि भूमिका के लिए आमंत्रित करना था जो अपनी आँखों से अपनी सारी बात कह सकते हैं. चूँकि सैफ अली खान की यह होम प्रोडक्शन की फिल्म थी अगर वो चाहते तो हिंदी फिल्मो के किसी भी सुपर स्टार को इस भूमिका के लिए राजी कर सकते थे लेकिन उन्होंने पुरानी दोस्ती और रवि किशन की बोलती आँखों के कारण उन्हें इस भूमिका के लिए चुना . सैफ अली खान ने अपनी इस फिल्म एजेंट विनोद की शुरुवात ही रवि किशन की आँखों से की . रवि किशन ने भी अपनी अतिथि भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है और यही वजह है की उनकी केमियो ( अतिथि भूमिका ) की भी फिल्म समीक्षकों ने सराहना की है. रवि किशन इस फिल्म में एजेंट राजन की भूमिका में हैं और शुरुवात के दस मिनट में वो अकेले स्क्रीन शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. बकौल रवि किशन - उन्होंने हमेशा भूमिका को देखा है , रोल की लम्बाई को नहीं . अगर कलाकार की भूमिका अच्छी हो तो एकाध दृश्य भी यादगार बन जाती है. बहरहाल, रवि किशन की बोलती आँखों का जादू हिंदी फिल्मो में जम कर चल रहा है.

राखेला शान भोजपुरिया जवान का मुहूर्त संपन्न


भोजपुरी फिल्म निर्माण में तेजी से उभरी फिल्म निर्माण कंपनी मिथिला टाकिज की पांचवी भोजपुरी फिल्म राखेला शान भोजपुरिया जवान का संगीतमय मुहूर्त धूमधाम से संपन्न हुआ . इस अवसर पर प्रसिद्द लोकगायक व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी ही संगीत से सजे गीत को गाकर फिल्म की शुरुवात की. राखेला शान भोजपुरिया जवान की खासियत है की इस फिल्म से पवन सिंह ने संगीत निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. फिल्म में खुद पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं. मनोज कुमार चौधरी निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं राजू जो लम्बे अरसे तक पार्थो घोष के एसोसियेट रहे हैं राखेला शान भोजपुरी जवान के लेखक मनोज टाइगर, गीतकार विनय बिहारी और कैमरामेन एस. जहाँगीर हैं. मुहूर्त के अवसर पर भोजपुरी फिल्मो से जुड़े जाने माने निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई जिनमे अभिनेत्री मोनालिसा, प्रतिभा पांडे, श्री कंकानी, आफरीन , अभिनेता आनंद मोहन, दीपक भाटिया , गौरी शंकर, निर्देशक असलम शेख, बाली, सुनील बूबना, वितरक प्रदीप सिंह , पी .के जी, आदि प्रमुख हैं. उल्लेखनीय है की मिथिला टाकिज के साथ पवन सिंह की यह तीसरी फिल्म है . उनकी पहली फिल्म गुंडई राज बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और दूसरी डकैत जल्द ही प्रदर्शित होगी. निर्माता मनोज चौधरी के अनुसार राखेला शान भोजपुरिया जवान की शूटिंग मई माह में होगी.

रानी लेगी रवि से बदला


भोजपुरी फिल्मो की रानी यानी रानी चटर्जी, भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन से जल्द ही बदला लेगी . आप सोच रहे होंगे की आखिर रवि किशन ने क्या किया है जो रानी चटर्जी उनसे बदला लेने पर उतारू है तो आपको बता दें की रवि किशन ने पहले रानी को देवरा बड़ा सतावेला में और फिर पियवा बड़ा सतावेला में सताया था और अब रानी उनकी साली बन सताने वाली है फिल्म साली बड़ी सतावेली में . जी हाँ आशिक आरिफ मूवी के बैनर के तले निर्माता आशिक मोहम्मद व आरिफ हुसैन व दिलावेज़ खान निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन जीजा और रानी चटर्जी साली की भूमिका में है, जबकि रिंकू घोष रवि किशन की पत्नी की भूमिका में है. चुलबुली रानी अपने इस किरदार से काफी उत्साहित है . बकौल रानी - रवि किशन के साथ उनकी केमेस्ट्री परदे पर हमेशा से अच्छी रही है. पियवा और देवरा में रवि किशन ने उन्हें खूब सताया था और अब मेरी बारी है . रवि, रानी और रिंकू के अलावा इस फिल्म में फिरदौस खान, नौसाद खान, साहिल सन्नी, निरुपमा श्री, पुष्पा वर्मा, प्रिया पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं. राजेश गुप्ता के संगीत और फणीन्द्र राव के कुल १३ गीतों से सजी इस फिल्म में कैलास खेर, उदित नारायण, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, मोहन राठोड, ममता राउत और मनोज मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म की कथा लिखी है आर. रंजन ने जबकि पटकथा व संवाद साहिल सन्नी का है . फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो रही है.

भोजपुरी - मराठी कलाकारों की शोभा यात्रा !


गुडी पाडवा के उपलक्ष्य में मुंबई के चरनी रोड में भोजपुरी व मराठी कलकारों की भव्य शोभा यात्रा निकली गयी. इस शोभायात्रा का नेतृत्व किया मराठी फिल्मो के जाने माने निर्माता निर्देशक सदानंद (पप्पू ) लाड ने. लाड इन दिनों एक भोजपुरी फिल्म उड़े चुनरिया सावन में का निर्माण कर रहे हैं , जिसके क्रिएटिव डायरेक्टर दिनेश मिश्रा व लेखक विंध्या शुक्ला हैं. गुडी पाडवा के उपलक्ष्य में उन्होंने अपनी मराठी फिल्म स्वामी व भोजपुरी फिल्म के कलाकारों को एक जुट कर भाई चारे का सन्देश देते हुए शोभा यात्रा निकाली. इस मौके पर, अभिनेता कृष्णा पांडे, अभिनेत्री प्रतिभा पांडे,अभिनेता "बादल"छोटू उस्ताद",क्रियेटिव निर्देशक मिश्रा, लेखक " विंध्या शुक्ला",एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर इंदर'पाजी",पत्रकार आशि तिवारी,पत्रकार रामचंद्र उपलब्ध होने के साथ-साथ उन्होने निर्माता-निर्देशक सदानंद"पप्पू"लाड को ढेर सारा शुभ-कामनायें दी!
फिल्म के किरदार है सुदीप पांडे,कोमल ढिल्लोन, विजयलाल यादव,प्रतिभा पांडे, कृष्णा पांडे, बादल( छोटू उस्ताद ),रेखा, प्रिया, निर्मला त्रिपाठी, एवम बृजेश त्रिपाठी सहित सक्दो लोगो ने हिस्सा लिया